प्रश्न 20 घर बनाने के लिये तो पर्याप्त जगह ही नहीं है तो शौचालय बनाने के लिए जगह कहां से आयेगी ?
उत्तरः- हमारे मन में यह धारणा है कि शौचालय बनाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है क्योंकि हम सेप्टिक टेंक शौचालय को ही जानते है, परन्तु हमें यह मालूम होना चाहिए कि गङ्ढे वाले शौचालय का निर्माण मात्र एक मीटर व्यास में भी किया जा सकता है। अत: थोड़ी सी जगह मे इस तरह के शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है। चूंकि यह जलबंध शौचालय है अत: इससे बदबू भी नहीं आती है।