शौचालय बनाने के लिए जगह कहां से आयेगी

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 11:10
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 20 घर बनाने के लिये तो पर्याप्त जगह ही नहीं है तो शौचालय बनाने के लिए जगह कहां से आयेगी ?



उत्तरः- हमारे मन में यह धारणा है कि शौचालय बनाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है क्योंकि हम सेप्टिक टेंक शौचालय को ही जानते है, परन्तु हमें यह मालूम होना चाहिए कि गङ्ढे वाले शौचालय का निर्माण मात्र एक मीटर व्यास में भी किया जा सकता है। अत: थोड़ी सी जगह मे इस तरह के शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है। चूंकि यह जलबंध शौचालय है अत: इससे बदबू भी नहीं आती है।