एन.जी.पी. 'प्लस' अथवा निर्मल ग्राम 'प्लस' क्या है

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 10:38
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 11 एन.जी.पी. 'प्लस' अथवा निर्मल ग्राम 'प्लस' क्या है ?



उत्तरः- भारत शासन द्वारा पुरस्कृत निर्मल ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को लगातार चलायमान रखने हेतु एन.जी.पी. प्लस की अवधारणा को विकसित किया गया है। इस हेतु तरल व ठोस, कूड़ा-करकट निवारण, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, कुषल जल प्रंबधन आदि व्यवस्था को पुरस्कृत एन.जी.पी. पंचायतों में अतिरिक्त रूप से अपनाया जावेगा।