क्या काली मिटटी अथवा कम पानी सोखने वाली मिट्टी में भी इस प्रकार के शौचालय उपयोगी होंगे

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 11:35
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 28 क्या काली मिटटी अथवा कम पानी सोखने वाली मिट्टी में भी इस प्रकार के शौचालय उपयोगी होंगे ?



उत्तरः- जी हॉँ, सामान्य तौर पर काली मिट्टी भी पचास से साठ लीटर पानी अवशोषित कर लेती है। फिर भी जब मिट्टी में पानी सोखने की क्षमता कम प्रतीत हो वहाँ पिट के बाहर चारों और रेत की परत डाली जा सकती है।