प्रश्न 17 समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा कार्यक्रम में सरपंच की जिम्मेदारी क्या है ?
उत्तरः- ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित हो जाने से ग्राम पंचायत एवं सरपंच की भूमिका पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। वर्तमान परिदृश्य में समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा पेटर्न पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंच की भूमिका प्र्रेरक, सहजकर्ता, सहयोगी व मार्गदर्शक की है तथा वे अपने क्षेत्राधिकार के ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के सहयोग से ग्राम की कार्ययोजना तैयार करेंगे।