हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है, हम शौचालय कैसे बनायेगें

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 15:52
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 19 हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है, हम शौचालय कैसे बनायेगें ?



उत्तर अब शौचालय बनाना बहुत ही आसान एवं सस्ता हो गया है। सोख्ता गङ्ढा वाले शौचालय बहुत कम राषि में भी बनाये जा सकते है साथ ही शौचालय निर्माण और नियमित उपयोग सुनिष्चित होने के बाद बी0पी0एल0 परिवारों को शासन द्वारा रूपये 2200/- की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

खुले में शौच जाने से आप बीमार पड़ेगे तथा आप गरीबी के कुचक्र में फॅँसते जाएगें।

शौचालय के विभिन्न विकल्प को जानने के लिये इस पुस्तिका के प्रष्न क्रमांक 37 में उल्लेखित समीपस्थ कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।