समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा पेटर्न पर ली जाने वाली पेयजल योजनाओं के अंतर्गत सांगठनिक ढाँचा क्या है

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 10:13
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 4 समग्र स्वच्छता अभियान एवं स्वजलधारा पेटर्न पर ली जाने वाली पेयजल योजनाओं के अंतर्गत सांगठनिक ढाँचा क्या है ?



उत्तरः- समग्र स्वच्छता एवं स्वजलधारा के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर पर राज्य जल एवं स्वच्छता मिषन कार्यरत है जिसके अन्तर्गत दो समितियाँ गठित है (अ) राज्य स्तरीय शीर्ष समिति जिसके अध्यक्ष माननीय मंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं (ब) राज्य स्तरीय कार्यकारिणी समिति, जिसके अध्यक्ष अपर मुख्यसचिव/प्रमुख सचिव / विकास आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हैं।

इसी तरह जिला स्तर पर दो इकाई जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जिसके अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति जिसके अध्यक्ष जिला कलेक्टर कार्यरत हैं।

विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड जल एवं स्वच्छता समिति जिसमें अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व एवं सदस्य सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होते हैं।