क्या गङ्ढे क़ी गहराई बढ़ना लाभदायक है

Submitted by Hindi on Mon, 02/28/2011 - 11:17
Author
पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग

प्रश्न 22 क्या गङ्ढे क़ी गहराई बढ़ना लाभदायक है ?


उत्तरः- अगर हम गड्ढ़े की गहराई न्यूनतम आवश्यकता से अधिक बढ़ायेंगे तो भूमिगत जल प्रदूषित होगा। 3 फीट व्यास एवं 4 फीट गहरा गड्ढ़ा एक परिवार के उपयोग के लिए पूर्णत: अनुकूल है। इसके अधिक गहराई के गड्ढ़े के निर्माण से लागत में भी वृद्धि होगी, अधिक गहराई पर डिकम्पोजिशन (खाद बनने की प्रकिया) सही ढंग से नहीं हो पायेगी चूंकि वहॉँ पर्याप्त सूर्य की रोशनी के माध्यम से ऊष्मा नहीं पहुंच पाएगी तथा जो खाद बनेगी उसे निकालने में भी कठिनाई होगी।