शौचालय के मौलिक अधिकार की सौगात

Submitted by Shivendra on Thu, 03/25/2021 - 13:44
Source
द टेलीप्रिंटर

स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य और केंद्र सरकार द्वारा शहर से लेकर गांव तक  हर घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है । इसका खास मकसद है लोगों को सामाजिक न्याय के साथ इज्जत की जिंदगी दी जा सके। वही देश मे अभी तक थर्ड  जेंडर्स के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी।लेकिन  इस वीडियो के माध्यम से पहली बार आप शाजापुर जिले में ट्रांजेन्डर्स के लिये बने सावर्जनिक शौचालय के बारे में जान सकेंगे। 

यह फिल्म मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस ‘द टेलीप्रिंटर’ ने तैयार की है। ‘द टेलीप्रिंटर’ सरकारी एंव ग़ैर सरकारी संगठनों के लिए किफ़ायती दाम पर बेहतर गुणवत्ता वाली शॉर्ट फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री तैयार करता है। आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9425049501