स्कंधः
एक बृहत् और प्रायः अननुस्तरी (discordant) वितलीय शैल-पिंड जिसका आकार नीचे की ओर बढ़ता जाता है और जिसकी तली के विस्तार का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। पृष्ठ पर इसके अनावरण का क्षेत्रफल 100 वर्ग कि.मी. से कम होता है। महास्कंध (batholith) से तुलना कीजिए।
अन्य स्रोतों से
Stock in Hindi (स्कंध)
छोटे आकार की वेथोलिथ के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द।