तिहाड़ जेल के महानिदेशक ने एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी कोका-कोला और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर तिहाड़ जेल में वर्षाजल संग्रहण की तीन बड़ी परियोजनाएं शुरू की है।
इस परियोजना का क्रियान्वयन दिल्ली स्थित एक गैर-सरकारी संगठन ‘स्कोप प्लस’ द्वारा किया जा रहा है।
इस जेल से महानिदेशक,अजय अग्रवाल ने सेंट्रल जेल नं. 4 में वर्षा जल संग्रहण परियोजना का उदघाटन करते हुए कहा, “इस जेल में कैदियों की संख्या 12,000 तक बढ़ने से यहां पानी की आवश्यकता भी काफी बढ़ गई है। लेकिन जल संग्रहण के इस प्रयास से काफी पानी का संग्रहण किया जा सकेगा।“
दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर साइस एण्ड इन्वायरन्मेंट’ (सीएसई) इस परियोजना में तकनीकी सहयोग कर रही है। इस अवसर पर ‘सीएसई’ के एकलव्य प्रसाद ने बताया कि वर्षाजल को एकत्रित कर पाइपों के जरिये फिल्टर तक ले जाते हैं। आगे यह जल भूजल तक पहुंचता है।
इस परियोजना से तिहाड़ जेल परिसर की छत और सतह का समूचा पानी भूजल में पहुंचता रहेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : सीमा मल्होत्रा,स्कोप प्लस,बी-73,स्वामी नगर,नई दिल्ली- 1100017 फोन : 26496897, ई-मेल : seemam@pobox.com
इस परियोजना का क्रियान्वयन दिल्ली स्थित एक गैर-सरकारी संगठन ‘स्कोप प्लस’ द्वारा किया जा रहा है।
इस जेल से महानिदेशक,अजय अग्रवाल ने सेंट्रल जेल नं. 4 में वर्षा जल संग्रहण परियोजना का उदघाटन करते हुए कहा, “इस जेल में कैदियों की संख्या 12,000 तक बढ़ने से यहां पानी की आवश्यकता भी काफी बढ़ गई है। लेकिन जल संग्रहण के इस प्रयास से काफी पानी का संग्रहण किया जा सकेगा।“
दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर साइस एण्ड इन्वायरन्मेंट’ (सीएसई) इस परियोजना में तकनीकी सहयोग कर रही है। इस अवसर पर ‘सीएसई’ के एकलव्य प्रसाद ने बताया कि वर्षाजल को एकत्रित कर पाइपों के जरिये फिल्टर तक ले जाते हैं। आगे यह जल भूजल तक पहुंचता है।
इस परियोजना से तिहाड़ जेल परिसर की छत और सतह का समूचा पानी भूजल में पहुंचता रहेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : सीमा मल्होत्रा,स्कोप प्लस,बी-73,स्वामी नगर,नई दिल्ली- 1100017 फोन : 26496897, ई-मेल : seemam@pobox.com