तीन नदियां

Submitted by Hindi on Thu, 10/09/2014 - 09:48
Source
साक्ष्य मैग्जीन 2002
तीन नदियां
बड़ी दूर से बहती हुई
आकर मिलती हैं इस जगह
जैसे तीन बहनें हों
अपने-अपने दुखों की गठरी उठाए

एक का जल मिलता है दूसरी में
दूसरी की लहरें दौड़ती हैं तीसरी में
एक की धुन में गुनगुनाती हैं तीनों नदियां
एक की ठिठोली में खिलखिलाती हैं तीनों-नदियां
एक के दर्द से सिहरती हैं तीनों नदियां

थोड़ा आगे आम के बगीचे के करीब
लेना मुश्किल
अलग-अलग नदियों के नाम
पहचानना कठिन
अलग-अलग नदियों का जल
अलग-अलग नदियों के रंग

अरे देखो! शताब्दी के जलते हुए मानचित्र
बह रही हैं तीन नदियां
एक नदी की तरह
दंगाइयो! यह कितना सुखद है
कि तुम इन्हें चाकू से काटकर अलग नहीं कर सकते