उठाने होंगे स्थायी कदम

Submitted by RuralWater on Sun, 11/12/2017 - 11:39
Source
दैनिक जागरण, 12 नवंबर 2017

वायु प्रदूषणवायु प्रदूषणपिछले साल दिल्ली स्मॉग चैंबर बनी तो तमाम बातें हुई, योजनाएँ बनी, बैठकों का दौर चला मगर हम चेते नहीं। लिहाजा फिर हालात वही बन गए हैं। दिल्ली विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हो चुकी है। यहाँ की हवा में शामिल जहरीले तत्व हमारी सेहत के लिये जानलेवा साबित हो रहे हैं। लेकिन अगर जनता और सरकारों का यही रवैया रहा तो आने वाले वक्त में यही स्थिति देश के अन्य हिस्सों की भी होने वाली है।

कभी-कभी मुझे लगता है कि प्रदूषण से जंग में हम हार रहे हैं। मुझे याद है पिछली सदी के आखिरी दशक के मध्य में जब हमने स्वच्छ हवा के लिये काम करना शुरू किया था तब लोगों को यह भी नहीं पता था कि वायु प्रदूषण हमारे शरीर को किस तरह और किस हद तक प्रभावित करता है।

जब हमने यह मुद्दा उठाया कि डीजल के धुएँ में मौजूद प्रदूषण तत्व कैंसर कारक भी हो सकते हैं तो एक बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता ने हम पर सौ करोड़ की मानहानि का दावा ठोंक दिया था। हालांकि कोर्ट और सरकार ने कड़ा निर्णय लेते हुए प्रदूषण की जाँच कराई और सारा सच सामने आ गया। आज ऐसा लगता है कि हम फिर उसी दौर में लौट रहे हैं जहाँ से शुरू किया था। वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है जबकि सरकारें इसकी गम्भीरता को नकारने में लगी हैं।

इसके समाधान के लिये फौरी कदमों की बात करें तो आज सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाला ईंधन कर से मुक्त है। जबकि स्वच्छ ईंधन पर भारी कर लगाया गया है। वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (जीएसटी) के तहत प्रदूषण फैलाने वाले और जहरीला फर्नेस तेल इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को पूर्ण रिफंड दिया जाता है। लेकिन प्राकृतिक गैस को जीएसटी से बाहर रखा गया है। रिफंड भी सम्भव नहीं है। मतलब, अगर उद्यमी साफ हवा में अपना योगदान देना भी चाहे तो नहीं दे सकता।

हम दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन पेटकॉक (पेट्रोलियम इंडस्ट्री का सह उत्पाद है, जिसमें हेवी मेटल्स के उत्सर्जन और सल्फर की अत्यधिक मात्रा होती है) का अमेरिका से आयात कर रहे हैं। अमेरिका में यह प्रतिबन्धित है, लेकिन हमें कोई समस्या नहीं है। चीन ने भी इसका आयात बन्द कर दिया है। लेकिन हमने ओपन जनरल लाइसेंस के तहत इसकी इजाजत दे रखी है। तीन साल पहले हमने इसका 60 लाख टन आयात किया था।

पिछले साल मार्च के अन्त तक हमने इसमें बड़ी वृद्धि करते हुए 140 लाख टन का आयात किया। यह हमारे घरेलू उत्पादन के बराबर है जो करीब 120-140 लाख टन है। इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये कोई कदम नहीं उठाए गए हैं और न ही इसके इस्तेमाल के मानक तय किये गए हैं।

इसके बाद दीर्घकालिक एजेंडा आता है। प्रदूषण में ऑटोमोबाइल का सबसे ज्यादा योगदान है। मौजूदा समय में प्रयास हो रहे हैं कि पहले उत्सर्जन मानकों और हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जाये, फिर वाहनों पर सख्ती बरती जाये। लेकिन यह काफी नहीं है। भले ही हम हर वाहन से उत्सर्जन कम कर दें मगर सड़क पर वाहन बढ़ते जाएँगे तो सारा प्रभाव बेकार चला जाएगा। इससे बचने का एकमात्र उपाय सार्वजनिक यातायात में बड़े पैमाने पर सुधार है। लेकिन पिछले कई सालों से दिल्ली में एक भी बस नहीं बढ़ाई गई है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इंटर सिटी पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं है। मैं जरूरी मगर लागू करने में मुश्किल श्रेणी में सड़क और निर्माण कार्यों की धूल तथा कूड़ा जलाने को भी सामिल करुँगी। मशीनी सफाई कर्मियों के पास उस स्थिति में कोई जवाब नहीं होगा जब हर क्षण सड़क की खुदाई या सड़क ही नहीं होगी। सरकारों को अपना काम एक साथ करना होगा। ठंड के महीनों में ही नहीं बल्कि पहले और हर समय समस्या के निदान के लिये काम करना होगा। कूड़ा जलाने के साथ भी यही है।

हम अधिक चौकसी से आग लगाने की घटनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पराली जलाने की जो समस्या है, उसका भी समाधान मुमकिन है। इसके बाद किसानों के पास पुआल के उपयोग का विकल्प भी उपलब्ध हो जाएगा। फिर से कहना चाहूँगी कि छाती पीटने से कुछ हासिल नहीं होगा। कार्रवाई की जरूरत है। मुश्किल समस्याओं के समाधान के लिये उपाय भी मुश्किल भरे ही होते हैं।

(संजीव गुप्ता से बातचीत पर आधारित)


TAGS

What is the main causes of air pollution?, What makes up air pollution?, How harmful is air pollution?, Why is it bad to pollute the air?, What is a natural source of air pollution?, What is the main cause of air pollution?, What is the pollution of air?, What are the causes and effects of air pollution?, What are the effects of air pollution on humans?, What are the main types of air pollution?, What are the major types of air pollution?, How pollution is affecting the environment?, What is the nature of air pollution?, What are some of the main sources of air pollution?, How much pollution is in the world?, Is pollution man made?, What are the different types of air pollution?, What is air pollution in English?, What kind of diseases are caused by air pollution?, How are animals affected by air pollution?, What is the pollution of the earth?, What are the effects of the pollution?, What are the main atmospheric pollutants and their sources?, What are some of the air pollutants?, What is the definition of air pollutants?, What are the major types of air pollution?, How is environment polluted?, What are the different types of pollution?, what are the effects of air pollution, causes of air pollution in points in hindi, solution of air pollution in hindi, causes of air pollution wikipedia in hindi, effects of air pollution in points, causes of air pollution essay in hindi, prevention of air pollution in hindi, cause of water pollution in hindi, What are the causes of air pollution in Delhi?, What is the main cause of pollution in India?, What are the main reasons for air pollution?, What pollution is?, Who polluted cities?, What is air pollution Wikipedia?, What is water pollution Wikipedia?, What are the major types of air pollution?, What is a natural source of air pollution?, What is the main cause of air pollution?, How pollution is affecting the environment?, What is land pollution Wikipedia?, What is the most polluted city in the world?, What is the most polluted city in the United States?, What is the pollution of air?, What are the main types of air pollution?, What is meant by marine pollution?, What are the pollutants of the water?, What are the different types of air pollution?, What is the main source of air pollution?, What is the nature of air pollution?, What are the negative effects of air pollution?, How much pollution is in the world?, Is pollution man made?, What is the effect of air pollution on the environment?, What is the pollution of the earth?, What is soil pollution Wikipedia?, What is the definition of soil pollution?, Which is the least polluted city in India?, air pollutants in delhi, effects of air pollution in delhi, causes of air pollution and its effects in hindi, pollution in delhi statistics in hindi, pollution in delhi essay, air pollution in delhi wikipedia in hindi, case study on air pollution in delhi, pollution in delhi article in hindi, Air Pollution Factors in Delhi, How air pollution is measured in India?, How much pollution is in the air today?, What is the percentage of air pollution in the world?, What is air pollution Wikipedia?, How are air quality index calculated?, What are the six levels of air quality?, What is air pollution for children?, What are the causes and effects of air pollution?, Why pollution is increasing?, Who polluted cities?, What is the Air Act?, What are the main types of air pollution?, effects of air pollution in india, air pollution in india pdf, air pollution in indian cities in hindi, pollution levels in india statistics, pollution in india wikipedia, air pollution in india ppt, pollution in india facts, pollution in india essay, Air Pollution Factors in India, What are the solutions to prevent air pollution?, How can we reduce air pollution?, How can we help solve pollution?, How do you contribute to air pollution?, How we can control the air pollution?, How can we reduce water pollution?, How can we prevent land pollution?, What is the pollution of air?, How can control pollution?, What is the prevention of pollution?, What is the main cause of air pollution?, What is a natural source of air pollution?, air pollution prevention in hindi, solution of air pollution on environment in hindi, how to prevent air pollution in hindi, solution of pollution essay in hindi, air pollution effects in hindi, effects of air pollution in points, air pollution causes.