उत्तराखण्ड नदियों और प्राकृतिक संपदाओं का राज्य है। प्रदेश में गंगा समेत कई नदियों का उद्गम है। इसके अलावा यहां काफी छोटी छोटी नदियां जंगलों के बीच से बहती है। जिनका बड़ी नदी में प्रवाह बनाये रखने में काफी योगदान रहता है। लेकिन बढ़ते जनंसख्या और ग्लोबल वार्मिंग के कारण ये छोटी-छोटी नादियाँ लुप्त होती जा रही है जिसके कारण मुख्य नदियॉ सूख रही है और उन्हीं नदियों को बचाने के लिए उत्तराखंड वन विभाग द्वारा कई कदम उठाये जा रहे है ।
इसकी के तहत उत्तराखंड वन विभाग नरेंद्रनगर डिवीजन की और से हेवल नदी को बचाने के लिये एक शानदार पहल की गई है। हेवल नदी को फिर से अस्तित्व में लाने के लिये वन विभाग मुनिकरेती के डीएफओ धर्म सिंह ने इस वीडियो के माध्यम ने बताया है कि कैसे उनकी पूरी टीम ने हेवल नदी को बचाने कौन कौन से कदम उठाए है ।