Source
आईबीएन-7, 05 अप्रैल 2013
जिस परमाणु ऊर्जा के लिए सरकार हर हद से गुजरने के लिए तैयार दिखती है। उस तरह का एक प्लांट महाराष्ट्र के एक गांव में मौत की वजह बन गया है। तारापुर का प्रसिद्ध एटॉमिक एनर्जी प्लांट की वजह से लोग पल-पल मरने को मजबूर हैं। हर तरफ मौत की बीमारियां दिखती हैं। लोग बेबस हैं और सरकार नाकाम। मुंबई से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर ठाणे जिले में तारापुर है। जहां देश का सबसे पुराना परमाणु पॉवर प्लांट है। जिससे पूरे महाराष्ट्र में बिजली की सप्लाई होती है। तारापुर अटॉमिक पॉवर स्टेशन से सटा घिवली गांव है। घिवली में अविनाश मोरे रहते हैं। अविनाश पहले मजदूरी किया करते थे, लेकिन पिछले कुछ बरसों से लगातार तारापुर परमाणु प्लांट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासतौर से जापान के फुकुशीमा हादसे के बाद इन सवालों में और इजाफा हो गया है।