सतारा जिले में पानी का संकट

Submitted by Hindi on Tue, 05/08/2012 - 11:11
Source
आईबीएन-7, 03 मई 2012

सतारा जिले के नागरिकों को पानी की संकट का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के गांव 1972, 1986 और 2003 के अकाल और सूखा झेल चुके हैं लेकिन इस साल का सूखा सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ है और सूखे की वजह से यह दंश झेल रहे हैं।