राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने मध्य प्रदेश के किसानों को निजी भूमि में जल संवर्धन के कार्यों के लिए बैंकों द्वारा ऋण दिलाने की योजना बनाई है।
दिसम्बर 2001 में ‘नाबार्ड’ भोपाल ने सभी बैंकों को इस कार्य हेतु ऋण मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। ‘नाबार्ड’ ने खेत तालाब, (फार्म पॉण्ड), कुओं का पुनर्भरण और कुंडी, कुइयां, डबरा, डबरी आदि की विस्तृत कार्य एवं लागत योजना बना कर सभी बैंकों को ऋण प्रस्तावों पर विचार हेतु दिशा-निर्देश भेजे हैं।
इस योजना के अनुसार 0.2 हेक्टेयर के खेत तालाब के निर्माण में कुल लागत करीब 73,000 रुपए, कुएं के पुनर्भरण पर 3,900 रुपए और कुंडी, कुइंया, डबरा, डबरी आदि पर 2,000 रुपए है। कुल लागत का 85 प्रतिशत तक ऋण नाबार्ड द्वारा तय ब्याज दर पर उपलब्ध होगा।
खेत तालाब के ऋण लौटाने की अवधि आठ वर्ष की है। कुंओं के पुनर्भरण पर ऋण वापसी की अवधि तीन वर्ष (पुराने कुओं के पुनर्भरण के लिए) और ग्यारह वर्ष (नए कुएं के साथ पुनर्भरण ढांचे हेतु ऋण पर) है। जबकि कुंडी, कुइंया, डबरा, डबरी आदि के लिए यह अवधि तीन वर्ष की है। इस योजना में बैंकों द्वारा वितरित ऋण का 90 प्रतिशत नाबार्ड द्वारा पुनर्वित्त किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भोपाल ई-5 अरेरा कॉलोनी, पोस्ट बॉक्स नं. 513 रविशंकर नगर पो.ओ. भोपाल- 462016, मध्य प्रदेश फोन : 0755- 466188 ईमेलः nabbpl@vsnl.com