किरीट/कोरोना (Corona)

Submitted by Hindi on Tue, 12/29/2009 - 15:05
मध्यस्तरी मेघों के पीछे, सूर्य अथवा चन्द्रमा के इर्दगिर्द, बनने वाले विभिन्न कोणीय त्रिज्योओं के, भिन्न-भिन्न रंगों के, चमकीले वलय। जल बुंदकियों से होने वाले प्रकाश विवर्तन के फलस्वरुप रंगीन वलयों में नीला वलय बाहर की ओर रहता है और लाल वलय अंदर की ओर।