कैसे मनाएं हर्बल होली

Submitted by Shivendra on Wed, 03/24/2021 - 15:51
Source
द टेलीप्रिंटर

होली के पर्व पर रंगों का अपना ही महत्व है। बाजारों में रासयनिक के मुकाबले प्राकृतिक रंगों की मांग अधिक बढ़ गई है । ऐसे में इंदौर वन मंडल  भी प्राकृतिक रंग तैयार करने में जुट गया है ।  वन विभाग  टेसू यानी पलाश के फूलों से 'हर्बल कलर्स" बना रहा है  और इसे बनाने में स्थानीय महिलाओं की मदद भी ले रहा है। जहाँ

 प्राकृतिक रंग बनने से स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिल रहा है वहीं लोगों को  रासायनिक रंगों से छुटकारा। आखिर कैसे मनाए हर्बल होली जानने के लिए देखिए ये वीडियो

यह फिल्म मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस ‘द टेलीप्रिंटर’ ने तैयार की है। ‘द टेलीप्रिंटर’ सरकारी एंव ग़ैर सरकारी संगठनों के लिए किफ़ायती दाम पर बेहतर गुणवत्ता वाली शॉर्ट फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री तैयार करता है। आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- 9425049501