Source
नीर फाउंडेशन

कार्यशाला के प्रारम्भ में बच्चों को संस्था के समन्वयक विनय प्रधान ने जल संरक्षण का एक प्रजेंटेशन दिया जिसके माध्यम से पानी के महत्व को समझाया गया।
इसके बाद नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन त्यागी ने वर्तमान में पूरे देश व दुनिया में पानी का संकट पैदा हो रहा है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी मिलकर प्रयास करें और इस समस्या को दूर करें। पानी की कमी के साथ-साथ उसका प्रदूषण भी गंभीर समस्या बन चुका है। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में सब कुछ है लेकिन अपना साफ पानी नहीं है तभी ये शहर दूसरे राज्यों या शहरों पर पानी की आपूर्ति के लिए निर्भर हैं जबकि अगर दिल्ली में ही वर्षा के तमाम जल को संरक्षित किया जाए तो दिल्ली को दूसरे राज्यों से पानी लेने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन हम अभी इन मुददों पर जागृत नहीं हैं जोकि एक गंभीर संकेत है।

इसके बाद सभी बच्चों ने धरती को बचाने अर्थात जैव-विविधता को बचाने का संकल्प लिया और सभी ने एक-एक शपथ पत्र भरा कि वे पर्यावरण की रक्षा करेंगे। इसी के साथ सभी बच्चों ने जल संरक्षण पर अपने सुझाव भी लिखित में दिए।
संस्था वर्ष 2012 में करीब 200 स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम करने जा रही है।