Source
नवनीत हिंदी डाइजेस्ट, जून 2013
पानी-पानी
बच्चा-बच्चा
हिंदुस्तानी
मांग रहा है पानी-पानी,
जिसको पानी नहीं मिला है
वह धरती आजाद नहीं
उस पर बसते हिंदुस्तानी
पर है वह आबाद नहीं
पानी-पानी
बच्चा-बच्चा
मांग रहा है हिंतुस्तानी।
जो पानी के मालिक हैं
भारत पर उनका कब्जा है
जहां न दे पानी वहां सूखा
जहां दे वहां सब्जा है
अपना पानी
मांग रहा है हिंदुस्तानी
बरसों पानी को तरसाया
जीवन से लाचार किया
बरसों जनता की गंगा पर
तुमने अत्याचार किया
हमको अक्षर नहीं दिया है
हमको पानी नहीं दिया है
पानी नहीं दिया तो समझो
हमको बानी नहीं दिया
अपना पानी
अपनी बानी हिंदुस्तानी
बच्चा-बच्चा मांग रहा है
धरती के अंदर का पानी
हमको बाहर लाने दो
अपनी धरती अपना पानी
अपनी रोटी खाने दो
पानी-पानी
पानी-पानी
बच्चा-बच्चा
मांग रहा है
अपनी बानी
पानी-पानी
पानी-पानी
पानी-पानी।
बच्चा-बच्चा
हिंदुस्तानी
मांग रहा है पानी-पानी,
जिसको पानी नहीं मिला है
वह धरती आजाद नहीं
उस पर बसते हिंदुस्तानी
पर है वह आबाद नहीं
पानी-पानी
बच्चा-बच्चा
मांग रहा है हिंतुस्तानी।
जो पानी के मालिक हैं
भारत पर उनका कब्जा है
जहां न दे पानी वहां सूखा
जहां दे वहां सब्जा है
अपना पानी
मांग रहा है हिंदुस्तानी
बरसों पानी को तरसाया
जीवन से लाचार किया
बरसों जनता की गंगा पर
तुमने अत्याचार किया
हमको अक्षर नहीं दिया है
हमको पानी नहीं दिया है
पानी नहीं दिया तो समझो
हमको बानी नहीं दिया
अपना पानी
अपनी बानी हिंदुस्तानी
बच्चा-बच्चा मांग रहा है
धरती के अंदर का पानी
हमको बाहर लाने दो
अपनी धरती अपना पानी
अपनी रोटी खाने दो
पानी-पानी
पानी-पानी
बच्चा-बच्चा
मांग रहा है
अपनी बानी
पानी-पानी
पानी-पानी
पानी-पानी।