अनिल अग्रवाल, सेंटर फार साइंस एण्ड इन्वायरन्मेंट (सीएसई) के संस्थापक ने वर्षा जल संग्रहण के प्रचार प्रसार के लिए एक स्थानीय रेन सेंटर की जरूरत महसूस की, जहां जाकर लोग यह जान सकें कि वर्षा जल संग्रहण कैसे करें और इस क्षेत्र के जानकारों से सलाह प्राप्त कर सकें।
प्रत्येक दिन लोगों के अनवरत जुड़ते जाने से चेन्नई वर्षा जल संग्रहण अभियान को आगे ले जाने के लिए एक उपयुक्त शहर हो गया है। इन्हें मद्देनजर रखते हुए सीएसई ने एक स्थानीय संस्था आकाश गंगा के साथ मिलकर देश का प्रथम रेन सेंटर चेन्नई में स्थापित करने का निर्णय लिया है। यह रेन सेंटर अगले माह से आम जनता को वर्षा जल संग्रहण की जानकारी के लिए उपलब्ध होगा। चेन्नई रेन सेंटर इस पहल की सिर्फ शुरुआत है। इस वर्ष के अंत तक सीएसई दिल्ली, उदयपुर और बंगलौर में भी रेन सेंटर स्थापित करने जा रही है।
यह केंद्र इच्छुक व्यक्तियों को वर्षाजल संग्रहण के क्रियान्वयन में हरेक तरह से सहयोग करेगा। केण्द्र उनका इस व्यवस्था का नक्शा बनाने के लिए विश्वसनीय व्यक्तियों के द्वारा मार्गदर्शन करेगा और इसके क्रियान्यवयन के लिए प्रशिक्षित प्लाम्बरों/राजमिस्त्रियों का हवाला देगा। प्लंबरों और राजमिस्त्रियों के लिए वर्षा जल संग्रहण संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। नैशनल वॉटर हार्वेस्टर्स नेटवर्क की तमिलनाडु इकाई-सेंटर फॉर साइंस एण्ड इन्वायरन्मेंट का ईकाई कार्यालय इस रेन सेंटर में काम करेगा।
यह सेंटर लोगों को मुफ्त में वर्षा जल संग्रहण की जानकारी प्रदान करने के लिए पूरे सप्ताह प्रात: 11 बजे से संध्या 7 बजे तक खुला रहा करेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
रेन सेंटर नम्बर 4, थर्ड ट्रस्ट लिंक स्ट्रीट (सैथोमहाइरोड के समीप) मंडावेलीपक्कम, चेन्नई- 600028 फोन: 044-4616134 बेवसाइट:www.rainwaterharweshting.org