संघनन (Condensation)

Submitted by admin on Sat, 07/10/2010 - 10:07
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा कोई पदार्थ वाष्प (भाप) से तरल अवस्था में परिवर्तित होता है। उदाहरणार्थ, वायुमंडल में जलवाष्प के संघनन से बादल का निर्माण होता है और जलवाष्प जलसीकरों के रूप में बदल जाता है। जलसीकरों के परस्पर मिलने से अपेक्षाकृत बड़ी-बड़ी बूँदे बनती हैं और वर्षा (rain) के रूप में नीचे गिरने लगती हैं।