चमोली : इतिहास को जिन्दा करने की कवायद 

Submitted by Shivendra on Thu, 08/27/2020 - 11:43

उत्तराखंड के चमोली जिले में लगभग 100 साल पहले सन 1890 के आसपास एक झील बनी थी, यह झील करीब 5 किलोमीटर हुआ करती थी उस समय यहां काफी पर्यटक आया करते थे।  बताया यह जाता है कि उस समय किए एशिया की सबसे बड़ी जिलों में से एक मानी जाती थी । लेकिन साल 1971 में इस इलाके में बादल फटने की वजह से आई बाढ़ और मलबे की वजह से यह झील पूरी तरह से नष्ट हो गई । हाल ही में यहां के स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से झील का पुनर्निर्माण करने के उद्देश्य से खुदाई का कार्य शुरू किया, करीब 5 फीट की खुदाई के दौरान यहां पर एक पुरानी नाव मिली है।