नदी वेदिका या नदी सोपान (River terrace)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 16:06

बाढ़ के मैदान में नदी के दोनों पार्श्वों पर निर्मित सोपनाकार वेदिकाएं जो नदी मार्ग के समानांतर होती हैं। इसकी संख्या एक अथवा एक से अधिक होती है। दो वेदिकाओं के मध्य ऊँचाई का अंतर प्रायः कुछ मीटर से लेकर 20-30 मीटर तक मिलता है और इसकी चौड़ाई कुछ मीटर से लेकर कई किमी. तक हो सकती है। नदी वेदिका की उत्पत्ति सामान्यतः नदी में पुनर्युवन (rejuvenation) आ जाने के परिणामस्वरुप होती है। नदी में पुनर्युवन या नवोन्मेष के कारण उसकी अपरदन शक्ति बढ़ जाती है और नदी अपनी पुरानी घाटी के भीतर नवीन घाटी का निर्माण करती है। इस प्रकार प्राचीन घाटी नवीन घाटी से ऊँची होती है तथा एक सोपान द्वारा पृथक् होती है। किसी नदी में कई बार पुनर्युवन होने से कई क्रमिक वेदिकाओं का निर्माण हो जाता है।

River terrace - नदी और नदी के मैदानी के बीच उभर आए टीलों को River terrace कहते हैं। नदी जब कटाव के कारण नीचे होकर बहने लगती है तो नदी का नया मैदानी इलाका बन जाता है और उसके पुराने मैदानी इलों पर टीले बन जाते हैं। यही टीले River terrace हैं। 

विकीपीडिया

नदी वेदिकाएं (अंग्रेज़ी: River Terrace - रिवर टेरेस) एक प्रमुख प्रवाही जल (नदी) कृत सीढ़ीनुमा अपरदनात्मक स्थलरुप हैं। जब कभी प्रौढावस्था की नदी का पुनरूत्थान हो जाता है तो वह अपनी घाटी को पुनः गहरा काटने का कार्य करने लगती है। ऐसी दशा में पूर्व निर्मित बाढ़ के मैदान नदी के तल से बहुत ऊंचे हो जाते हैं जिससे नदी घाटी के दोनों और वे चौड़ी एवं ऊंची वेदिका ओं के समान प्रतीत होने लगते हैं घाटी के गहरे हो जाने से इन ऊंची वेदिकाओं का छोर बहुत डलवा हो जाता है। अतः जलधारा के दोनों और तीव्र चोर वाली ऊंची और चौड़ी स्थल पार्टियों को ही नदी में दिखाएं अथवा जल और वेदिका कहा जाता है।

अन्य स्रोतों से

River terrace


A bench-like feature running along a valley side, roughly parallel with the valley walls. Most terraces form when a river's erosional capacity increases so that it cuts down through its flood plain. Many river valleys have been subject to alternating phases of aggradation and dissection such that a series of terraces has developed. These are cut and fill terraces, formed as erosion alternates with deposition. Two similar terraces on each side of a river are paired terraces. These occur at times of elevation of the land surface or when downcutting is greater than lateral erosion. Unpaired terraces usually form when lateral erosion dominates.

 

River terrace


river terrace, bench or step that extends along the side of a valley and represents a former level of the valley floor. A terrace results from any hydrological or climatic shift that causes renewed downcutting. It generally has a flat top made up of sedimentary deposits and a steep fore edge, and it may be the remains of an old floodplain, cut through by the river and left standing above the present floodplain level. Another type of terrace is cut into bedrock and may have a thin veneer of alluvium, or sedimentary deposits. In paired terraces, the terrace features on each side of a valley correspond.(Encyclopædia Britannica)

 

 

 

 

 

 

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )

हिन्दी में -