हिमाचल में कुल 158 किलोमीटर क्षेत्र को सिंचित करती पंजाब के खेड़ी नामक स्थान में इसका प्रवेश द्वार है। धौलाधार पर्वत श्रृंखला के बड़ा भंगाल क्षेत्र से भादल और तातंगरी नामक दो खड्डों के मिल जाने से गहरी नाली के रूप में प्रकट होती हुई यह चम्बा शहर में प्रवाहित होती है। इस नदी में भी छोटी-बड़ी अनेक नदियां समाहित हैं। इसे पहले इरावती नदी भी कहा जाता था।
Hindi Title
रावी
अन्य स्रोतों से
संदर्भ
1 -
2 -
2 -