जलवायु परिवर्तन के युग में पानी की हर बूंद को बचाने की जरूरत

Submitted by Shivendra on Fri, 02/11/2022 - 10:59

हम जानते हैं कि जलवायु परिवर्तन का असल प्रभाव तापमान में बढ़ोतरी के अलावा अप्रत्याशित एवं अत्यधिक वर्षा के तौर पर साफ  देखा जाता है। दोनों का जल चक्र के साथ सीधा संबंध है. इसलिए जलवायु परिवर्तन  का किसी भी तरह का  समाधान पानी और इसके प्रबंधन से संबंधित होना चाहिए ।  ऐसे में पर्यावरणविद रामभरोस मीणा ने गाँव मे स्तिथ एक ऐसे पनघट का निरीक्षण किया जहां करीब 9 नल लगे थे लेकिन उन सभी मे पाया कि जल का व्यर्थ ही रिसाव हो रहा है और उसके प्रति कोई गम्भीर नही है ऐसे में उन्होंने लोगो से अपील की है कि जल को सरंक्षित करे वरना भविष्य में जल संकट गहरा सकता