तालाब पर हुए अवैध कब्जे पर चला बुलडोज़र

Submitted by Shivendra on Thu, 04/21/2022 - 13:44

 

जमीन के लिए हमारी भूख ने तालाबों को निगल लिया है. लोगों की लालच और लापरवाही ने उत्तर प्रदेश में  पानी के 44 हजार स्त्रोत खो दिए हैं. वे तालाब जो न सिर्फ लोगों की प्यास बुझाते बल्कि सिंचाई और निस्तारण का बड़ा जरिया होते थे हमने उनका वजूद ही खत्म कर दिया।  तालाबों के ये हालत देख योगी सरकार एक्शन में आई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी भू माफिया स्क्वॉड का गठन किया. इस अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। यहां  पूरी रिपोर्ट जनने के लिए देखिये ये वीडियो