तालाब ज्ञान-संस्कृति : नींव से शिखर तक

हिन्दी वाटर पोर्टल के आदरणीय पाठकों को ईद, क्रिसमस के साथ-साथ नूतन वर्ष 2016 की शुभकामना।
शुभकामना है कि आप स्वस्थ जीएँ; मरें, तो सन्तानों को साँसों और प्राणजयी संसाधनों का स्वस्थ-समृद्ध संसार देकर जाएँ। संकल्प करें; नीचे लिखे 21 नुस्खे अपनाएँ; आबोहवा बेहतर बनाएँ; मेरी शुभकामाना को 100 फीसदी सच कर जाएँ।
1. स्वच्छता बढ़ाएँ।
कचरा चाहे, डीजल में हो अथवा हमारे दिमाग में; ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन बढ़ाने में उसकी भूमिका सर्वविदित है, किन्तु स्वच्छता का मतलब, शौचालय नहीं होता। शौचालय यानी शौच का घर यानी शौच को एक जगह जमा करते जाना। गन्दगी को जमा करने से कहीं स्वच्छता आती है?
केन्द्र और दिल्ली सरकार की टकराहट में एक महत्त्वपूर्ण खबर अखबारों के अन्दर के पृष्ठों में कहीं दबकर रह गई। यह खबर उन आठ सूखा प्रभावित राज्यों से सम्बन्धित थी, जहाँ पीड़ितों के परिवार में भोजन के अभाव में कुपोषण और भूखमरी का खतरा है।
हिन्दी वाटर पोर्टल के आदरणीय पाठकों को ईद, क्रिसमस के साथ-साथ नूतन वर्ष 2016 की शुभकामना।शुभकामना है कि आप स्वस्थ जीएँ; मरें, तो सन्तानों को साँसों और प्राणजयी संसाधनों का स्वस्थ-समृद्ध संसार देकर जाएँ। संकल्प करें; नीचे लिखे 21 नुस्खे अपनाएँ; आबोहवा बेहतर बनाएँ; मेरी शुभकामाना को 100 फीसदी सच कर जाएँ।
1. स्वच्छता बढ़ाएँ।
कचरा चाहे, डीजल में हो अथवा हमारे दिमाग में; ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन बढ़ाने में उसकी भूमिका सर्वविदित है, किन्तु स्वच्छता का मतलब, शौचालय नहीं होता। शौचालय यानी शौच का घर यानी शौच को एक जगह जमा करते जाना। गन्दगी को जमा करने से कहीं स्वच्छता आती है?
पसंदीदा आलेख