नया ताजा

पसंदीदा आलेख

आगामी कार्यक्रम

खासम-खास

Submitted by Editorial Team on Tue, 10/04/2022 - 16:13
कूरम में पुनर्निर्मित समथमन मंदिर तालाब। फोटो - indiawaterportal
परम्परागत तालाबों पर अनुपम मिश्र की किताब ‘आज भी खरे हैं तालाब’, पहली बार, वर्ष 1993 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब में अनुपम ने समाज से प्राप्त जानकारी के आधार पर भारत के विभिन्न भागों में बने तालाबों के बारे में व्यापक विवरण प्रस्तुत किया है। अर्थात आज भी खरे हैं तालाब में दर्ज विवरण परम्परागत तालाबों पर समाज की राय है। उनका दृष्टिबोध है। उन विवरणों में समाज की भावनायें, आस्था, मान्यतायें, रीति-रिवाज तथा परम्परागत तालाबों के निर्माण से जुड़े कर्मकाण्ड दर्ज हैं। प्रस्तुति और शैली अनुपम की है।

Content

Submitted by RuralWater on Sat, 06/04/2016 - 15:31
Source:
world environment day
विश्व पर्यावरण दिवस, 05 जून 2016 पर विशेष
वायुमण्डल, जलमण्डल और अश्ममण्डल- इन तीन के बिना किसी भी ग्रह पर जीवन सम्भव नहीं होता। ये तीनों मण्डल जहाँ मिलते हैं, उसे ही बायोस्फियर यानी जैवमण्डल कहते हैं। इस मिलन क्षेत्र में ही जीवन सम्भव माना गया है। इस सम्भव जीवन को आवृत कर रक्षा करने वाले आवरण का नाम ही तो पर्यावरण है।

जीवन रक्षा आवरण पर ही प्रहार होने लगे.... तो जीवन पुष्ट कैसे रह सकेगा? हर पर्यावरण दिवस की चेतावनी और और समाधान तलाशने योग्यमूल प्रश्न यही है, किन्तु पर्यावरण दिवस, 2016 की चिन्ता खास है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘वन्य जीवन के अवैध व्यापार के खिलाफ जंग’ को पर्यावरण दिवस, 2016 का लक्ष्य बिन्दु बनाया है।
Submitted by RuralWater on Sat, 06/04/2016 - 10:51
Source:
Pond

बड़े तालाब के आसपास से सारा अवैध निर्माण हटाने के आदेश, बड़े पैमाने पर संरक्षण उपाय अपनाए जाएँ
भोपाल। राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) का ताजा फैसला भोपाल की पहचान बड़ी झील के लिये बहुत बड़ी राहत लेकर आया है। एनजीटी ने भोपाल नगर निगम और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी अनदेखी के चलते ही बड़ी झील के आसपास इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गया है कि झील के अस्तित्त्व को ही खतरा उत्पन्न हो गया है।

पंचाट ने बड़े तालाब के जल भराव स्तर से 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी प्रकार के अतिक्रमण तत्काल हटाने के आदेश दिये हैं। इसके अलावा नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि वह इस पूरे क्षेत्र के अतिक्रमणों की सूची तैयार करके एनजीटी और जिलाधिकार कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करे। इस सूची का अध्ययन करने के बाद अवैध निर्माण को नोटिस देकर हटाया जाएगा।

मंगलवार को एनजीटी की पीठ ने अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए झील के पूर्ण जलस्तर से 50 मीटर के दायरे में हो रही निर्माण गतिविधियों और अतिक्रमण को लेकर गहरी चिन्ता प्रकट की। एनजीटी की पीठ में शामिल जस्टिस दिलीप सिंह और विशेषज्ञ सदस्य एस एस गर्ब्याल ने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि वह अपने कार्यालय की ओर से अतिक्रमणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी करें।

उधर, पर्यावरणविद सुभाष चंद्र पांडेय ने आशंका जताई कि एनजीटी के फैसले को लागू करना जिला प्रशासन के लिये चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है। उन्होंने कहा कि तालाब के पूर्ण जलस्तर वाले इलाके में हुए निर्माण कार्यों को वर्ष 2005 में आये मास्टर प्लान में भी अवैध ठहराया गया था लेकिन तब से अब तक इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 50 मीटर का यह दायरा बड़े तालाब का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसकी हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट इमेजिंग की मदद से इसकी सुरक्षा में हुई सेंध का अन्दाजा लगाया जा सकता है।

एनजीटी ने अपने फैसले में कहा कि खानूगाँव में बन रही तालाब की रिटेनिंग दीवार वाले इलाके में 50 मीटर के दायरे में भविष्य में कोई अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के लिये वहाँ बकायदा पुलिस चौकी बनाकर बैरिकेडिंग की जाये। यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि इस क्षेत्र में बिना नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की मंजूरी के कोई भीतर न जाने पाये।

उल्लेखनीय है कि बड़े तालाब की नमभूमि या वेटलैंड को लेकर राज्य सरकार या केन्द्र सरकार का पर्यावरण एवं वन मंत्रालय कोई भी जवाब दे पाने में विफल रहा जबकि उनको जवाब प्रस्तुत करना था। एनजीटी के समक्ष तालाब की गन्दगी की सफाई का मसला भी उठा। भुगतान लम्बित होने के कारण तालाब की सफाई का काम काफी समय से लम्बित है। एनजीटी ने सरकार को तत्काल भुगतान करके तालाब की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एनजीटी ने कहा कि बड़े तालाब के 50 मीटर के दायरे में 900 के करीब ऐसे निर्माण हैं जो कुछ और नहीं कर रहे बल्कि शहर की इस शान का दम घोंट रहे हैं। पंचाट ने यह निर्देश भी दिया कि इस पूरे इलाके में जमकर पौधरोपण किये जाने की आवश्यकता है ताकि इसे संरक्षित किया जा सके। वन विभाग को कहा गया है कि वह इस पौधरोपण में तकनीकी समेत हर सम्भव मदद मुहैया कराये।

भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने एनजीटी के आदेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अतिक्रमण रोकने और पुराना अतिक्रमण हटाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

तकरीबन 900 साल से अधिक पुराने बड़े तालाब को भोपाल की जीवनरेखा कहा जाता है। इस तालाब के आसपास काफी हिस्सा नमभूमि का है लेकिन अवैध निर्माण गतिविधियों के चलते स्थानीय पर्यावास और तालाब के भविष्य को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस तालाब में हर वर्ष हजारों की संख्या में पक्षी पहुँचते हैं। जैव विविधता के लिहाज से भी बड़ा तालाब महत्त्वपूर्ण है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यहाँ करीब 1,000 प्रकार के पेड़-पौधे और जलीय जीव पाये जाते हैं। तकरीबन 31 वर्ग किलोमीटर में फैले बड़े तालाब को दुनिया में सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में शामिल किया जाता है। बड़े तालाब और छोटे तालाब के बीच बहुत बड़ा हिस्सा नमभूमि का भी है जिसके संरक्षण का संकल्प समय-समय पर लिया जाता रहा है।

क्या है मामला
एनजीटी ने यह निर्णय अधिवक्ता विवेक चौधरी द्वारा 2013 में दायर याचिका पर दिया है। यह पूरा इलाका प्रख्यात भोज वेटलैंड के दायरे में आता है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार अतीत में बड़े-बड़े दावे कर चुकी है। वेटलैंड के संरक्षण के लिये 300 करोड़ रुपए की लागत से एक योजना भी तैयार की गई थी। यह वेटलैंड रामसर साइट के तहत आता है इसलिये पर्यावरणविद भी इसे लेकर अत्यन्त चिन्तित हैं।

ईरान के रामसर शहर में झीलों और नमभूमि के संरक्षण के लिये आयोजित सम्मेलन को ही रामसर सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। एनजीटी ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से कहा है कि वह एक बार पुन: विस्तृत रिपोर्ट के जरिए उसे बताए कि बड़े तालाब के आसपास के इलाके की वैधानिक स्थिति क्या है। यह इलाका रामसर सम्मेलन के तहत वेटलैंड की परिभाषा में आता है या नहीं इसे भी दोबारा स्पष्ट किया जाये।

बड़े तालाब के वीआईपी रोड वाले सिरे पर खानूगाँव क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर रिहायशी इमारतें बन चुकी हैं। बीते कुछ दशकों के दौरान तमाम निर्माण कार्य उस जमीन पर भी किये गए जो दरअसल तालाब के कैचमेंट एरिया में आती थी।

दो वर्ष पूर्व भोपाल नगर निगम ने तालाब के किनारे वीआईपी रोड पर स्थित व्यूप्वाइंट से खानूगाँव तक लेक फ्रंट डेवलपमेंट योजना विकसित करने का प्रोजेक्ट शुरू किया। इसके तहत बड़ी संख्या में पेड़ों को काटकर साइकिल और वॉकिंग ट्रैक, रेस्तराँ आदि विकसित किये जाने थे। यह योजना शुुरू से ही विवादों में थी।

इस योजना को पूरा करने के लिये ही नगर निगम ने तालाब की सरहद के 60 मीटर भीतर जाकर एक रिटेनिंग वॉल भी बना दी ताकि पानी को वहीं थामा जा सके। एनजीटी ने इस पर फटकार लगाते हुए में कहा था कि इस काम को रोका जाये।

बहरहाल निगम की रिटेनिंग वॉल को तालाब ने खुद आईना दिखा दिया जब पानी बढ़ने पर वह इस आधी-अधूरी रिटेनिंग वॉल को पार करके इधर आ गया।

इससे पहले अप्रैल 2013 में भी एनजीटी ने भोपाल नगर निगम, शहरी प्रशासन और विकास विभाग से कहा था कि बड़े तालाब की तट रेखा के 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का स्थायी निर्माण नहीं किया जाये। नगर निगम को खानूगाँव में एक सामुदायिक भवन बनाने के लिये भी आड़े हाथों लिया गया था।

इससे पहले वर्ष 2013 में एनजीटी ने झील की सीमा तय करने का निर्देश दिया था लेकिन नगर निगम अब तक इस काम को अंजाम नहीं दे सका है। नगर निगम के अधिकारी खुलकर कह चुके हैं कि वे फंड की कमी के चलते इस काम को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

तालाबों का बनेगा एटलस!
भोपाल नगर निगम का झील संरक्षण प्राधिकरण राजधानी भोपाल में स्थित सभी छोटे-बड़े तालाबों का एटलस बनाने जा रहा है। इस एटलस में इन झीलों और तालाबों की मौजूदा स्थिति का पूरा ब्योरा होगा। ऐसा पिछला एटलस करीब 10 वर्ष पूर्व बना था। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों में शहर के अधिकांश तालाबों का दायरा बहुत तेजी से कम हुआ है। अगर इनके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये और तेजी से सिकुड़ जाएँगे।

एनजीटी द्वारा बड़े तालाब के वेटलैंड और कैचमेंट एरिया के संरक्षण को लेकर दिये गए निर्देश के बाद यह सम्भावना और अधिक मजबूत हो गई है।

बड़े तालाब को हर कीमत पर बचाना है
हाल में विवेक चौधरी की याचिका पर एनजीटी ने एक बड़ा फैसला दिया। फैसले में बड़े तालाब के आसपास 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण खत्म करने का आदेश सुनाया गया है। इस मुकदमे में याचिकाकर्ता विवेक चौधरी पेशे से अधिवक्ता हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिये लगातार काम कर रहे हैं। प्रस्तुत है उनसे बातचीत पर आधारित साक्षात्कार।

एनजीटी ने बड़े तालाब के आसपास 50 मीटर के दायरे में हर तरह का अतिक्रमण खत्म करने का जो निर्णय दिया है। ठीक यही बात उसने पिछले साल भी कही थी। इस फैसले में नया क्या है?
आपका कहना सही है कि एनजीटी ने गत वर्ष भी यह बात कह दी थी लेकिन वह यह आदेश नहीं था। उस वक्त तक तालाब के पूर्ण जलस्तर (फुल टैंक लेवल या एफटीएल) का निर्धारण नहीं हुआ था। उस वक्त एनजीटी ने कहा था कि एफटीएल का निर्धारण हो जाने के बाद ही निगम हदबन्दी का काम चालू करे। 50 मीटर की सीमा का निर्धारण करने के लिये एफटीएल का निर्धारण आवश्यक था। गत वर्ष वाला आदेश एफटीएल निर्धारण की शर्त के साथ था जो अब हो चुका है।

आपने इस मामले का संज्ञान कैसे लिया?

मैं पर्यावरण के लिये काम करता हूँ। यह भोपाल शहर से जुड़ा एक अहम मुद्दा था इसलिये हमने इसे उठाया। यही वजह है कि मैंने 2013 में इस सम्बन्ध में एक याचिका लगाई। अच्छी बात है कि नगर निगम काम करने के लिये तैयार हो गया है। तो मेरी समझ से बड़े तालाब की बेहतरी की शुरुआत हो रही है।

इस मामले के अलावा किन चीजों पर फोकस कर रहे हैं आप?
बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में जो इनऑर्गेनिक खेती हो रही है उसे बन्द करवाना है। बहुत बड़ी मात्रा में रसायन और कीटनाशक आदि आकर तालाब के पानी में मिल रहे हैं। आधा शहर इस पानी को पीता है। इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। अब हमारा पूरा ध्यान वह हानिकारक खेती बन्द करवाने पर है।

Tags
national green tribunal daily orders in hindi, national green tribunal cause list in hindi, national green tribunal official website in hindi, national green tribunal act in hindi, national green tribunal news in hindi, national green tribunal vacancy in hindi, national green tribunal chairman in hindi, national green tribunal act 2010 hindi pdf, national green tribunal act 2010 bare act in hindi, national green tribunal act 2010 ppt in hindi, salient features of national green tribunal act 2010 in hindi, national water mission in hindi, national green tribunal act 2010 challenged in hindi, national green tribunal act summary in hindi, national green tribunal act 2016 in hindi, national green tribunal act 2010 criticism in hindi, bhopal bada talab history in hindi, bhopal bada talab photos in hindi, chota talab bhopal in hindi, how many lakes in bhopal in hindi, bhopal bada talab video in hindi, bhopal history hindi me in hindi, bhopal tourism in hindi, chota talab bhopal history in hindi, Upper Lake (Bhopal) in Hindi, Bada Talaab Bhopal in hindi, Bada Talaab ('Big Lake') in Hindustani, largest artificial lake in asia in Hindi, major source of potable water to Bhopal in Hindi, Chhota Talaab, meaning small lake in Hindi, constitute Bhoj Wetland, which is now a Ramsar site, Geography of Bhopal Lake in hindi, The watershed of the Upper Lake is mostly rural, Halali River, Kolans River, Bada Talaab now drain into the Kaliasote River in hindi.

Submitted by Hindi on Fri, 06/03/2016 - 10:38
Source:
world environment day

विश्व पर्यावरण दिवस, 05 जून 2016 पर विशेष
Environment Day, 2016 Special

प्रयास

Submitted by Editorial Team on Thu, 12/08/2022 - 13:06
सीतापुर का नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र, फोटो साभार - उप्र सरकार
श्री नैभिषारण्य धाम तीर्थ परिषद के गठन को प्रदेश मंत्रिमएडल ने स्वीकृति प्रदान की, जिसके अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री होंगे। इसके अंतर्गत नैमिषारण्य की होली के अवसर पर चौरासी कोसी 5 दिवसीय परिक्रमा पथ और उस पर स्थापित सम्पूर्ण देश की संह्कृति एवं एकात्मता के वह सभी तीर्थ एवं उनके स्थल केंद्रित हैं। इस सम्पूर्ण नैमिशारण्य क्षेत्र में लोक भारती पिछले 10 वर्ष से कार्य कर रही है। नैमिषाराण्य क्षेत्र के भूगर्भ जल स्रोतो का अध्ययन एवं उनके पुनर्नीवन पर लगातार कार्य चल रहा है। वर्षा नल सरक्षण एवं संम्भरण हेतु तालाबें के पुनर्नीवन अनियान के जवर्गत 119 तालाबों का पृनरुद्धार लोक भारती के प्रयासों से सम्पन्न हुआ है।

नोटिस बोर्ड

Submitted by Shivendra on Tue, 09/06/2022 - 14:16
Source:
चरखा फीचर
'संजॉय घोष मीडिया अवार्ड्स – 2022
कार्य अनुभव के विवरण के साथ संक्षिप्त पाठ्यक्रम जीवन लगभग 800-1000 शब्दों का एक प्रस्ताव, जिसमें उस विशेष विषयगत क्षेत्र को रेखांकित किया गया हो, जिसमें आवेदक काम करना चाहता है. प्रस्ताव में अध्ययन की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति, कार्यप्रणाली, चयनित विषय की प्रासंगिकता के साथ-साथ इन लेखों से अपेक्षित प्रभाव के बारे में विवरण शामिल होनी चाहिए. साथ ही, इस बात का उल्लेख होनी चाहिए कि देश के विकास से जुड़ी बहस में इसके योगदान किस प्रकार हो सकता है? कृपया आलेख प्रस्तुत करने वाली भाषा भी निर्दिष्ट करें। लेख अंग्रेजी, हिंदी या उर्दू में ही स्वीकार किए जाएंगे
Submitted by Shivendra on Tue, 08/23/2022 - 17:19
Source:
यूसर्क
जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आज दिनांक 23.08.22 को तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रो.(डॉ.) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा जल के महत्व को देखते हुए विगत वर्ष 2021 को संयुक्त राष्ट्र की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम "ईको सिस्टम रेस्टोरेशन" के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम के निष्कर्षों के क्रम में जल विज्ञान विषयक लेक्चर सीरीज एवं जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रारंभ किया गया
Submitted by Shivendra on Mon, 07/25/2022 - 15:34
Source:
यूसर्क
जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला
इस दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण  इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अपशिष्ट जल विभाग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रितेश विजय  सस्टेनेबल  वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट फॉर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (Sustainable Wastewater Treatment for Liquid Waste Management) विषय  पर विशेषज्ञ तौर पर अपनी राय रखेंगे।

Latest

खासम-खास

तालाब ज्ञान-संस्कृति : नींव से शिखर तक

Submitted by Editorial Team on Tue, 10/04/2022 - 16:13
Author
कृष्ण गोपाल 'व्यास’
talab-gyan-sanskriti-:-ninv-se-shikhar-tak
कूरम में पुनर्निर्मित समथमन मंदिर तालाब। फोटो - indiawaterportal
परम्परागत तालाबों पर अनुपम मिश्र की किताब ‘आज भी खरे हैं तालाब’, पहली बार, वर्ष 1993 में प्रकाशित हुई थी। इस किताब में अनुपम ने समाज से प्राप्त जानकारी के आधार पर भारत के विभिन्न भागों में बने तालाबों के बारे में व्यापक विवरण प्रस्तुत किया है। अर्थात आज भी खरे हैं तालाब में दर्ज विवरण परम्परागत तालाबों पर समाज की राय है। उनका दृष्टिबोध है। उन विवरणों में समाज की भावनायें, आस्था, मान्यतायें, रीति-रिवाज तथा परम्परागत तालाबों के निर्माण से जुड़े कर्मकाण्ड दर्ज हैं। प्रस्तुति और शैली अनुपम की है।

Content

खाद्य शृंखला बचाने से बचेगा वन्य जीवन

Submitted by RuralWater on Sat, 06/04/2016 - 15:31
Author
अरुण तिवारी
world environment day

विश्व पर्यावरण दिवस, 05 जून 2016 पर विशेष


.वायुमण्डल, जलमण्डल और अश्ममण्डल- इन तीन के बिना किसी भी ग्रह पर जीवन सम्भव नहीं होता। ये तीनों मण्डल जहाँ मिलते हैं, उसे ही बायोस्फियर यानी जैवमण्डल कहते हैं। इस मिलन क्षेत्र में ही जीवन सम्भव माना गया है। इस सम्भव जीवन को आवृत कर रक्षा करने वाले आवरण का नाम ही तो पर्यावरण है।

जीवन रक्षा आवरण पर ही प्रहार होने लगे.... तो जीवन पुष्ट कैसे रह सकेगा? हर पर्यावरण दिवस की चेतावनी और और समाधान तलाशने योग्यमूल प्रश्न यही है, किन्तु पर्यावरण दिवस, 2016 की चिन्ता खास है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘वन्य जीवन के अवैध व्यापार के खिलाफ जंग’ को पर्यावरण दिवस, 2016 का लक्ष्य बिन्दु बनाया है।

दूर हो बड़े तालाब का अतिक्रमण - एनजीटी

Submitted by RuralWater on Sat, 06/04/2016 - 10:51
Author
पूजा सिंह
Pond

बड़े तालाब के आसपास से सारा अवैध निर्माण हटाने के आदेश, बड़े पैमाने पर संरक्षण उपाय अपनाए जाएँ
.भोपाल। राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) का ताजा फैसला भोपाल की पहचान बड़ी झील के लिये बहुत बड़ी राहत लेकर आया है। एनजीटी ने भोपाल नगर निगम और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी अनदेखी के चलते ही बड़ी झील के आसपास इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो गया है कि झील के अस्तित्त्व को ही खतरा उत्पन्न हो गया है।

पंचाट ने बड़े तालाब के जल भराव स्तर से 50 मीटर के दायरे में आने वाले सभी प्रकार के अतिक्रमण तत्काल हटाने के आदेश दिये हैं। इसके अलावा नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि वह इस पूरे क्षेत्र के अतिक्रमणों की सूची तैयार करके एनजीटी और जिलाधिकार कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करे। इस सूची का अध्ययन करने के बाद अवैध निर्माण को नोटिस देकर हटाया जाएगा।

मंगलवार को एनजीटी की पीठ ने अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए झील के पूर्ण जलस्तर से 50 मीटर के दायरे में हो रही निर्माण गतिविधियों और अतिक्रमण को लेकर गहरी चिन्ता प्रकट की। एनजीटी की पीठ में शामिल जस्टिस दिलीप सिंह और विशेषज्ञ सदस्य एस एस गर्ब्याल ने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि वह अपने कार्यालय की ओर से अतिक्रमणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी करें।

उधर, पर्यावरणविद सुभाष चंद्र पांडेय ने आशंका जताई कि एनजीटी के फैसले को लागू करना जिला प्रशासन के लिये चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है। उन्होंने कहा कि तालाब के पूर्ण जलस्तर वाले इलाके में हुए निर्माण कार्यों को वर्ष 2005 में आये मास्टर प्लान में भी अवैध ठहराया गया था लेकिन तब से अब तक इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 50 मीटर का यह दायरा बड़े तालाब का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसकी हर हाल में रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट इमेजिंग की मदद से इसकी सुरक्षा में हुई सेंध का अन्दाजा लगाया जा सकता है।

एनजीटी ने अपने फैसले में कहा कि खानूगाँव में बन रही तालाब की रिटेनिंग दीवार वाले इलाके में 50 मीटर के दायरे में भविष्य में कोई अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित करने के लिये वहाँ बकायदा पुलिस चौकी बनाकर बैरिकेडिंग की जाये। यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि इस क्षेत्र में बिना नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की मंजूरी के कोई भीतर न जाने पाये।

उल्लेखनीय है कि बड़े तालाब की नमभूमि या वेटलैंड को लेकर राज्य सरकार या केन्द्र सरकार का पर्यावरण एवं वन मंत्रालय कोई भी जवाब दे पाने में विफल रहा जबकि उनको जवाब प्रस्तुत करना था। एनजीटी के समक्ष तालाब की गन्दगी की सफाई का मसला भी उठा। भुगतान लम्बित होने के कारण तालाब की सफाई का काम काफी समय से लम्बित है। एनजीटी ने सरकार को तत्काल भुगतान करके तालाब की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

एनजीटी ने कहा कि बड़े तालाब के 50 मीटर के दायरे में 900 के करीब ऐसे निर्माण हैं जो कुछ और नहीं कर रहे बल्कि शहर की इस शान का दम घोंट रहे हैं। पंचाट ने यह निर्देश भी दिया कि इस पूरे इलाके में जमकर पौधरोपण किये जाने की आवश्यकता है ताकि इसे संरक्षित किया जा सके। वन विभाग को कहा गया है कि वह इस पौधरोपण में तकनीकी समेत हर सम्भव मदद मुहैया कराये।

भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने एनजीटी के आदेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अतिक्रमण रोकने और पुराना अतिक्रमण हटाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

भोपाल का बड़ा तालाबतकरीबन 900 साल से अधिक पुराने बड़े तालाब को भोपाल की जीवनरेखा कहा जाता है। इस तालाब के आसपास काफी हिस्सा नमभूमि का है लेकिन अवैध निर्माण गतिविधियों के चलते स्थानीय पर्यावास और तालाब के भविष्य को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस तालाब में हर वर्ष हजारों की संख्या में पक्षी पहुँचते हैं। जैव विविधता के लिहाज से भी बड़ा तालाब महत्त्वपूर्ण है।

विशेषज्ञों के मुताबिक यहाँ करीब 1,000 प्रकार के पेड़-पौधे और जलीय जीव पाये जाते हैं। तकरीबन 31 वर्ग किलोमीटर में फैले बड़े तालाब को दुनिया में सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में शामिल किया जाता है। बड़े तालाब और छोटे तालाब के बीच बहुत बड़ा हिस्सा नमभूमि का भी है जिसके संरक्षण का संकल्प समय-समय पर लिया जाता रहा है।

क्या है मामला


एनजीटी ने यह निर्णय अधिवक्ता विवेक चौधरी द्वारा 2013 में दायर याचिका पर दिया है। यह पूरा इलाका प्रख्यात भोज वेटलैंड के दायरे में आता है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार अतीत में बड़े-बड़े दावे कर चुकी है। वेटलैंड के संरक्षण के लिये 300 करोड़ रुपए की लागत से एक योजना भी तैयार की गई थी। यह वेटलैंड रामसर साइट के तहत आता है इसलिये पर्यावरणविद भी इसे लेकर अत्यन्त चिन्तित हैं।

ईरान के रामसर शहर में झीलों और नमभूमि के संरक्षण के लिये आयोजित सम्मेलन को ही रामसर सम्मेलन के नाम से जाना जाता है। एनजीटी ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से कहा है कि वह एक बार पुन: विस्तृत रिपोर्ट के जरिए उसे बताए कि बड़े तालाब के आसपास के इलाके की वैधानिक स्थिति क्या है। यह इलाका रामसर सम्मेलन के तहत वेटलैंड की परिभाषा में आता है या नहीं इसे भी दोबारा स्पष्ट किया जाये।

बड़े तालाब के वीआईपी रोड वाले सिरे पर खानूगाँव क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर रिहायशी इमारतें बन चुकी हैं। बीते कुछ दशकों के दौरान तमाम निर्माण कार्य उस जमीन पर भी किये गए जो दरअसल तालाब के कैचमेंट एरिया में आती थी।

दो वर्ष पूर्व भोपाल नगर निगम ने तालाब के किनारे वीआईपी रोड पर स्थित व्यूप्वाइंट से खानूगाँव तक लेक फ्रंट डेवलपमेंट योजना विकसित करने का प्रोजेक्ट शुरू किया। इसके तहत बड़ी संख्या में पेड़ों को काटकर साइकिल और वॉकिंग ट्रैक, रेस्तराँ आदि विकसित किये जाने थे। यह योजना शुुरू से ही विवादों में थी।

इस योजना को पूरा करने के लिये ही नगर निगम ने तालाब की सरहद के 60 मीटर भीतर जाकर एक रिटेनिंग वॉल भी बना दी ताकि पानी को वहीं थामा जा सके। एनजीटी ने इस पर फटकार लगाते हुए में कहा था कि इस काम को रोका जाये।

बहरहाल निगम की रिटेनिंग वॉल को तालाब ने खुद आईना दिखा दिया जब पानी बढ़ने पर वह इस आधी-अधूरी रिटेनिंग वॉल को पार करके इधर आ गया।

इससे पहले अप्रैल 2013 में भी एनजीटी ने भोपाल नगर निगम, शहरी प्रशासन और विकास विभाग से कहा था कि बड़े तालाब की तट रेखा के 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का स्थायी निर्माण नहीं किया जाये। नगर निगम को खानूगाँव में एक सामुदायिक भवन बनाने के लिये भी आड़े हाथों लिया गया था।

इससे पहले वर्ष 2013 में एनजीटी ने झील की सीमा तय करने का निर्देश दिया था लेकिन नगर निगम अब तक इस काम को अंजाम नहीं दे सका है। नगर निगम के अधिकारी खुलकर कह चुके हैं कि वे फंड की कमी के चलते इस काम को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं।

तालाबों का बनेगा एटलस!


भोपाल नगर निगम का झील संरक्षण प्राधिकरण राजधानी भोपाल में स्थित सभी छोटे-बड़े तालाबों का एटलस बनाने जा रहा है। इस एटलस में इन झीलों और तालाबों की मौजूदा स्थिति का पूरा ब्योरा होगा। ऐसा पिछला एटलस करीब 10 वर्ष पूर्व बना था। गौरतलब है कि पिछले 10 सालों में शहर के अधिकांश तालाबों का दायरा बहुत तेजी से कम हुआ है। अगर इनके संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये और तेजी से सिकुड़ जाएँगे।

एनजीटी द्वारा बड़े तालाब के वेटलैंड और कैचमेंट एरिया के संरक्षण को लेकर दिये गए निर्देश के बाद यह सम्भावना और अधिक मजबूत हो गई है।

बड़े तालाब को हर कीमत पर बचाना है


हाल में विवेक चौधरी की याचिका पर एनजीटी ने एक बड़ा फैसला दिया। फैसले में बड़े तालाब के आसपास 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण खत्म करने का आदेश सुनाया गया है। इस मुकदमे में याचिकाकर्ता विवेक चौधरी पेशे से अधिवक्ता हैं और पर्यावरण संरक्षण के लिये लगातार काम कर रहे हैं। प्रस्तुत है उनसे बातचीत पर आधारित साक्षात्कार।

.एनजीटी ने बड़े तालाब के आसपास 50 मीटर के दायरे में हर तरह का अतिक्रमण खत्म करने का जो निर्णय दिया है। ठीक यही बात उसने पिछले साल भी कही थी। इस फैसले में नया क्या है?
आपका कहना सही है कि एनजीटी ने गत वर्ष भी यह बात कह दी थी लेकिन वह यह आदेश नहीं था। उस वक्त तक तालाब के पूर्ण जलस्तर (फुल टैंक लेवल या एफटीएल) का निर्धारण नहीं हुआ था। उस वक्त एनजीटी ने कहा था कि एफटीएल का निर्धारण हो जाने के बाद ही निगम हदबन्दी का काम चालू करे। 50 मीटर की सीमा का निर्धारण करने के लिये एफटीएल का निर्धारण आवश्यक था। गत वर्ष वाला आदेश एफटीएल निर्धारण की शर्त के साथ था जो अब हो चुका है।

आपने इस मामले का संज्ञान कैसे लिया?

मैं पर्यावरण के लिये काम करता हूँ। यह भोपाल शहर से जुड़ा एक अहम मुद्दा था इसलिये हमने इसे उठाया। यही वजह है कि मैंने 2013 में इस सम्बन्ध में एक याचिका लगाई। अच्छी बात है कि नगर निगम काम करने के लिये तैयार हो गया है। तो मेरी समझ से बड़े तालाब की बेहतरी की शुरुआत हो रही है।

इस मामले के अलावा किन चीजों पर फोकस कर रहे हैं आप?
बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में जो इनऑर्गेनिक खेती हो रही है उसे बन्द करवाना है। बहुत बड़ी मात्रा में रसायन और कीटनाशक आदि आकर तालाब के पानी में मिल रहे हैं। आधा शहर इस पानी को पीता है। इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। अब हमारा पूरा ध्यान वह हानिकारक खेती बन्द करवाने पर है।

Tags


national green tribunal daily orders in hindi, national green tribunal cause list in hindi, national green tribunal official website in hindi, national green tribunal act in hindi, national green tribunal news in hindi, national green tribunal vacancy in hindi, national green tribunal chairman in hindi, national green tribunal act 2010 hindi pdf, national green tribunal act 2010 bare act in hindi, national green tribunal act 2010 ppt in hindi, salient features of national green tribunal act 2010 in hindi, national water mission in hindi, national green tribunal act 2010 challenged in hindi, national green tribunal act summary in hindi, national green tribunal act 2016 in hindi, national green tribunal act 2010 criticism in hindi, bhopal bada talab history in hindi, bhopal bada talab photos in hindi, chota talab bhopal in hindi, how many lakes in bhopal in hindi, bhopal bada talab video in hindi, bhopal history hindi me in hindi, bhopal tourism in hindi, chota talab bhopal history in hindi, Upper Lake (Bhopal) in Hindi, Bada Talaab Bhopal in hindi, Bada Talaab ('Big Lake') in Hindustani, largest artificial lake in asia in Hindi, major source of potable water to Bhopal in Hindi, Chhota Talaab, meaning small lake in Hindi, constitute Bhoj Wetland, which is now a Ramsar site, Geography of Bhopal Lake in hindi, The watershed of the Upper Lake is mostly rural, Halali River, Kolans River, Bada Talaab now drain into the Kaliasote River in hindi.

प्रयास

सीतापुर और हरदोई के 36 गांव मिलाकर हो रहा है ‘नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद’ गठन  

Submitted by Editorial Team on Thu, 12/08/2022 - 13:06
sitapur-aur-hardoi-ke-36-gaon-milaakar-ho-raha-hai-'naimisharany-tirth-vikas-parishad'-gathan
Source
लोकसम्मान पत्रिका, दिसम्बर-2022
सीतापुर का नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र, फोटो साभार - उप्र सरकार
श्री नैभिषारण्य धाम तीर्थ परिषद के गठन को प्रदेश मंत्रिमएडल ने स्वीकृति प्रदान की, जिसके अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री होंगे। इसके अंतर्गत नैमिषारण्य की होली के अवसर पर चौरासी कोसी 5 दिवसीय परिक्रमा पथ और उस पर स्थापित सम्पूर्ण देश की संह्कृति एवं एकात्मता के वह सभी तीर्थ एवं उनके स्थल केंद्रित हैं। इस सम्पूर्ण नैमिशारण्य क्षेत्र में लोक भारती पिछले 10 वर्ष से कार्य कर रही है। नैमिषाराण्य क्षेत्र के भूगर्भ जल स्रोतो का अध्ययन एवं उनके पुनर्नीवन पर लगातार कार्य चल रहा है। वर्षा नल सरक्षण एवं संम्भरण हेतु तालाबें के पुनर्नीवन अनियान के जवर्गत 119 तालाबों का पृनरुद्धार लोक भारती के प्रयासों से सम्पन्न हुआ है।

नोटिस बोर्ड

'संजॉय घोष मीडिया अवार्ड्स – 2022

Submitted by Shivendra on Tue, 09/06/2022 - 14:16
sanjoy-ghosh-media-awards-–-2022
Source
चरखा फीचर
'संजॉय घोष मीडिया अवार्ड्स – 2022
कार्य अनुभव के विवरण के साथ संक्षिप्त पाठ्यक्रम जीवन लगभग 800-1000 शब्दों का एक प्रस्ताव, जिसमें उस विशेष विषयगत क्षेत्र को रेखांकित किया गया हो, जिसमें आवेदक काम करना चाहता है. प्रस्ताव में अध्ययन की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति, कार्यप्रणाली, चयनित विषय की प्रासंगिकता के साथ-साथ इन लेखों से अपेक्षित प्रभाव के बारे में विवरण शामिल होनी चाहिए. साथ ही, इस बात का उल्लेख होनी चाहिए कि देश के विकास से जुड़ी बहस में इसके योगदान किस प्रकार हो सकता है? कृपया आलेख प्रस्तुत करने वाली भाषा भी निर्दिष्ट करें। लेख अंग्रेजी, हिंदी या उर्दू में ही स्वीकार किए जाएंगे

​यूसर्क द्वारा तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण प्रारंभ

Submitted by Shivendra on Tue, 08/23/2022 - 17:19
USERC-dvara-tin-divasiy-jal-vigyan-prashikshan-prarambh
Source
यूसर्क
जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यशाला
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा आज दिनांक 23.08.22 को तीन दिवसीय जल विज्ञान प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रो.(डॉ.) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा जल के महत्व को देखते हुए विगत वर्ष 2021 को संयुक्त राष्ट्र की विश्व पर्यावरण दिवस की थीम "ईको सिस्टम रेस्टोरेशन" के अंर्तगत आयोजित कार्यक्रम के निष्कर्षों के क्रम में जल विज्ञान विषयक लेक्चर सीरीज एवं जल विज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रमों को प्रारंभ किया गया

28 जुलाई को यूसर्क द्वारा आयोजित जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला पर भाग लेने के लिए पंजीकरण करायें

Submitted by Shivendra on Mon, 07/25/2022 - 15:34
28-july-ko-ayojit-hone-vale-jal-shiksha-vyakhyan-shrinkhala-par-bhag-lene-ke-liye-panjikaran-karayen
Source
यूसर्क
जल शिक्षा व्याख्यान श्रृंखला
इस दौरान राष्ट्रीय पर्यावरण  इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अपशिष्ट जल विभाग विभाग के प्रमुख डॉक्टर रितेश विजय  सस्टेनेबल  वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट फॉर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट (Sustainable Wastewater Treatment for Liquid Waste Management) विषय  पर विशेषज्ञ तौर पर अपनी राय रखेंगे।

Upcoming Event

Popular Articles